UP News: पिता की दूसरी शादी, मां की मौत; बेटी ने उठाया ऐसा कदम कि पसर गया मातम

दर्दनाक कहानी झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली कलां की है। यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा खुशी गुर्जर का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला है। करीब 8 साल पहले खुशी की मां ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 9 November 2025, 3:04 PM IST

Jhansi: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली कलां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 15 वर्षीय छात्रा अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली। मृतका की पहचान अरविंद गुर्जर की बेटी, खुशी के रूप में हुई हैइस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ हैवहीं मृतका के मामा ने हत्या की आशंका जताई है जबकि दादा ने बताया कि कुछ दिनों से बच्ची मानसिक रूप से परेशान थी और अपनी दिवंगत मां को देखने की बात करती थीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दादा-दादी के पास रहती थी खुशी

मृतका के मामा सतेन्द्र गुर्जर ने बताया कि खुशी की मां ने साल 2017 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीमां की मौत के बाद पिता अरविंद ने पांच साल पहले दूसरी शादी कर ली और ग्वालियर में जाकर रहने लगे। इसके बाद खुशी अपने दादा-दादी के पास पुनावली कलां गांव में रहने लगी थी

तीन दिन से मरना चाह रहा: झांसी के पति का पत्नी के नाम आखिरी संदेश, अब मचा हड़कंप

सतेन्द्र ने बताया किहमें शुक्रवार रात सूचना मिली कि खुशी ने फांसी लगा ली है। जब गांव पहुंचे तो शव को फंदे से उतार लिया गया था और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। हमें शक है कि खुशी की हत्या की गई है। इसलिए हमने पुलिस को सूचना दी।”

जबरदस्ती संबंध बनाने को तैयार नहीं हुई पत्नी तो पति बना हैवान, पढ़ें झांसी की ये रूह कंपा देने वाली खबर

मामा ने लगाए आरोप

इसी बीच यह बात खुशी के मामा को पता चल गई। मामा ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए पुलिस बुला ली और खुशी की हत्या किए जाने की आशंका जताई। मामा के आरोपों पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाएसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर खुदकुशी की वजह पता चलेगी, उसी के आधार पर आगे की विधित कार्रवाई की जाएगीएसपी सिटी ने कहा कि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 9 November 2025, 3:04 PM IST