Site icon Hindi Dynamite News

Etah News: बेमौसम बारिश ने बरपाया कहर, एटा में ले ली दो बहनों की जान

एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Etah News: बेमौसम बारिश ने बरपाया कहर, एटा में ले ली दो बहनों की जान

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार को हुई तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान खेत में भूसे को बचाने गईं एक ही परिवार की दो सगी बहनें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। इस हृदयविदारक हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से झुलस गई। घायल किशोरी को आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भगवंतपुर गांव निवासी एक किसान की दो बेटियां बारिश के दौरान खेत में रखे भूसे को बचाने के उद्देश्य से दौड़ी थीं। इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी और दोनों बहनें उसकी चपेट में आ गईं। घटना इतनी भयावह थी कि बड़ी बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छोटी बहन बुरी तरह झुलस गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गांव वालों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और परिजनों को सूचित किया। घायल किशोरी को निजी वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृत किशोरी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही सकीट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोरी महज 15 वर्ष की थी और खेत में मां-बाप का हाथ बंटाने जाया करती थी। छोटी बहन की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है।

आर्थिक सहायता की घोषणा

स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गांव वालों की मांग है कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे इस कठिन समय में संभल सकें। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों को आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाए और जरूरत पड़ने पर उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।

Exit mobile version