Site icon Hindi Dynamite News

हापुड़ में 2 इंस्पेक्टर और 16 दरोगा के ट्रांसफर, डायल 112 और गंगा घाट के लिए नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक संजय कुमार को थाना गढ़मुक्तेश्वर में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, यूपी डायल 112 में कार्यरत निरीक्षक राजीव कुमार को अब अपराध शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
हापुड़ में 2 इंस्पेक्टर और 16 दरोगा के ट्रांसफर, डायल 112 और गंगा घाट के लिए नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Hapur News: कावड़ यात्रा और हापुड़ में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। दो निरीक्षक और 16 उपनिरीक्षकों को नई तैनातियां दी गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी दी कि अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक संजय कुमार को थाना गढ़मुक्तेश्वर में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, यूपी डायल 112 में कार्यरत निरीक्षक राजीव कुमार को अब अपराध शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उपनिरीक्षकों की नई जिम्मेदारियां

देवेंद्र सिंह: थाना कपूरपुर
जय इंद्र: सिंभावली की वैट चौकी
प्रदीप पचौरी: टीपी नगर कोतवाली, हापुड़ नगर चौकी
नवीन गौतम: पिलखुवा, कालेज गेट चौकी
अनोखे पुरी: हापुड़ नगर, नगौला चौकी

तीन थानों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक तैनात

उम्मेद अली: कपूरपुर थाना
विजय सिंह: हाफिजपुर थाना
परवेज चौधरी: हापुड़ देहात थाना

विशेष इकाइयों में तैनाती

धीरज राठी: साइबर अपराध थाना
शिवकुमार: इंटरपोल सेल (नवगठित इकाई)
नीलम खिरवार (महिला उपनिरीक्षक): परिवार परामर्श केंद्र में नई जिम्मेदारी

इसके अतिरिक्त कांस्टेबल सोनवेंद्र सिंह का यूपी डायल 112 से थाना बहादुरगढ़ किया गया स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह सभी तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए हैं। जिससे जिले में अपराधों पर नियंत्रण पाने और आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version