मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के गल्ला मंडी मोड़ पर स्थित मॉडर्न केक शॉप पर दो महिलाएं चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़ी गईं, दुकानदार ने मौके पर किया 112 पर कॉल, जानिए क्या है पूरा मामला.

मुगलसराय में चोरों ने मचाया तांडव
Mughalsarai: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के गल्ला मंडी मोड पर स्थित मॉडर्न केक शाम पर हुई चोरी की वारदात, बताया यह जा रहा है कि केक शॉप पर दो महिलाएं चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गईं, दुकान संचालक ने मौके पर ही पीआरवी 112 पुलिस को कॉल करके चोरी के वारदात की सूचना दे दी, मौके पर पुलिस वारदात की जगह पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
दुकानदार ने बताया कि पिछले कुछ 5-6 महिनों में दुकान से केक के साथ और भी अन्य चीजें लगातार गायब हो रही थी लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था और गुरुवार को दो संदिग्ध महिलाएं दुकान पर आईं, जिनकी गतिविधियों पर शक होने के कारण निगरानी की गई और मौके पर सबूत के साथ दोनों महिलाओं रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। दुकानदार ने यह भी बताया कि लगातार चोरी की वजह से परेशान होकर वह काफी सतर्क हो गया था इसलिए आज यह चोर महिलाएं पकड़ी गई हैं।
घर के अंदर क्या हुआ? पति-पत्नी विवाद में लहूलुहान हुआ युवक, दो बयान और कई सवाल में उलझी पूरी कहानी
यह भी बताया जा रहा है कि यह महिलाएं गिरोह बनाकर बडे ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देती हैं, चोरी करने से पहले यह लोग प्लान बनाते थे कि कैसे और कब चोरी करनी है और फिर अपने प्लान को बड़ी ही चालाकी से अंजाम देते थे और इनके गिरोह में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। महिलाओं को चोरी करते हुए पकड़कर दुकान में ही बैठा लिया गया था ताकी वह भाग ना पाएं और जबतक पुलिस नहीं आई तबतक उनपर नजर रखी गई।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मॉडर्न केक शॉप पर पहुंच कर जांच पर्ताल में लग गई, दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पूरे चोरी की घटना को देखकर दोनों महिलाओं से पूछलाछ करने लगी और बाद में उन दोनों महिलाओं को थाना ले जाया गया और बाकी की कार्यवाही थाने में हुई।
Ballia Crime: कुएं में युवक का शव मिलने से हड़कंप, बलिया में सनसनीखेज मामला; हत्या या आत्महत्या?
दुकानदार संग वहां के स्थानीय लोगों ने ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस से मांग की, ताकी आगे किसी व्यापारी व दुकानदार इस तरह की घटना का शिकार ना बने, क्योंकि इस तरह की चोरी की वजह से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है और काफी समस्या भी होती है।