गाजियाबाद: जनपद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 10 जून की सुबह बेहटा नहर के किनारे एक हरे रंग के सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। लेकिन लोनी बॉर्डर पुलिस ने महज तीन दिन में इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 25 वर्षीय कविता के रूप में हुई, जो दिल्ली के करावल नगर के शिव विहार इलाके में अपने पति सागर और ससुरालवालों के साथ किराए पर रहती थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 9 जून की शाम कविता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पीटा, जिससे नाराज होकर देवर सुमित से उसकी कहासुनी हुई। इसी दौरान सुमित ने गुस्से में कविता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में ससुर हरवीर सिंह ने सहयोग किया। इसके बाद सुमित और छोटा भाई गुड्डू ने मिलकर शव को सूटकेस में डाला और रात में मोटरसाइकिल से बेहटा नहर के पास फेंक दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया और स्थानीय इनपुट की मदद से शव की पहचान की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल किया।
ससुर और देवर गिरफ्तार
52 वर्षीय हरवीर सिंह, 22 वर्षीय सुमित और 18 वर्षीय गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री भी बरामद कर ली गई है।