जीएसपीएल फाइनल ने गोरखपुर को दिया यादगार पल, जुबली इंटर कॉलेज में जश्न का माहौल

जुबली इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग सत्र-सात का फाइनल खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का भव्य उत्सव बन गया। महिला वर्ग में माखन भोग और पुरुष वर्ग में अयोध्या की टीम ने खिताब अपने नाम किया।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 31 December 2025, 1:19 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर में खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम मंगलवार को उस वक्त देखने को मिला। जब गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग (GSPL) सत्र सात का फाइनल मुकाबला पूरे शान और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जुबली इंटर कॉलेज का मैदान दर्शकों की भारी भीड़, खिलाड़ियों के जोशीले प्रदर्शन और तालियों की गूंज से देर शाम तक जीवंत बना रहा। यह आयोजन खेल इतिहास में एक यादगार उत्सव के रूप में दर्ज हो गया।

शानदार माहौल में खेला गया फाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबले के दौरान मैदान पर रोमांच अपने चरम पर था। चारों ओर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर रन, हर विकेट और हर शानदार खेल पर तालियों की गूंज खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रही थी। खेल के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन को महोत्सव का रूप दे दिया। जिससे मैदान में मौजूद हर व्यक्ति इस जश्न का हिस्सा बन गया।

जीएसपीएल फाइनल ने गोरखपुर को दिया यादगार पल, जुबली इंटर कॉलेज में जश्न का माहौल

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता रहे। इस मौके पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशा, भटकाव और नकारात्मक सोच से दूर रखते हैं। खेल से अनुशासन, टीम भावना और मजबूत चरित्र का निर्माण होता है। यह समाज के लिए बेहद जरूरी है। वहीं राजेश गुप्ता ने जीएसपीएल को सामाजिक भाईचारे और संगठित समाज की ताकत का बेहतरीन उदाहरण बताया।

देवा केसवानी की भूमिका रही निर्णायक
इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के पीछे सिंधी समाज के महामंत्री देवा केसवानी की भूमिका सबसे अहम मानी गई। आयोजन की परिकल्पना से लेकर भव्य समापन तक उनका नेतृत्व और समन्वय हर स्तर पर नजर आया। मैदान की व्यवस्थाएं हों या खिलाड़ियों का अनुशासन, आयोजन समिति का तालमेल हो या अतिथियों का स्वागत, हर व्यवस्था में उनकी दूरदर्शिता साफ दिखाई दी। खिलाड़ियों और आयोजकों ने एकमत से माना कि उनके मार्गदर्शन के बिना इतना सुव्यवस्थित और भव्य आयोजन संभव नहीं था।

महिला वर्ग में माखन भोग की शानदार जीत
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में माखन भोग, सूरजकुंड की लेडीज़ टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण सागा को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। कड़े मुकाबले में निर्णायक पलों में टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। जीत के बाद टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Breaking: गोरखपुर में दिनदहाड़े सपा नेता पर फायरिंग, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री के बेटे अमरेंद्र निषाद

पुरुष वर्ग में अयोध्या ने मारी बाजी
पुरुष वर्ग के फाइनल में गोरखपुर और अयोध्या की टीमों के बीच मुकाबला आखिरी पल तक रोमांच से भरा रहा। संघर्षपूर्ण मुकाबले में अयोध्या की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक रंग में रंगा समापन समारोह
संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उल्लास और ऊर्जा से भर दिया। आयोजकों ने कहा कि जीएसपीएल सत्र-सात का फाइनल सामाजिक एकता, युवाशक्ति और सांस्कृतिक चेतना का स्मरणीय उत्सव बन गया है। जिसे गोरखपुर लंबे समय तक गर्व से याद करेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 December 2025, 1:19 AM IST