तिरंगे के रंगों में डूबा शहर… लेकिन इस बार प्रतियोगिता में दिखा ये अनोखा नज़ारा

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रायबरेली में तिरंगा रंगोली,चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 August 2025, 7:06 PM IST

Raebareli:  स्वतंत्रता दिवस के सफल और गरिमामय आयोजन के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि झंडारोहण की व्यवस्था, मंच सजावट, स्वच्छता, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, और यातायात नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में देशभक्ति का माहौल बनाने के लिए विशेष सजावट और रोशनी की व्यवस्था करें।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों के लिए भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेखपाल, ग्राम सचिव, और ग्राम प्रधान को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य, और रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन करने की योजना बनाई गई है, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और राष्ट्रीय भावना का संचार हो सके।

सुरक्षा के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने और स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और सुरक्षा कर्मी यह सुनिश्चित करें कि आयोजन स्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संगठन के सदस्यगण, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग में आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले भर में जोश और उत्साह का माहौल बना हुआ है। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि यह आयोजन न केवल गरिमामय हो, बल्कि जिलेभर में देशप्रेम और एकता की भावना को प्रगाढ़ बनाए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 August 2025, 7:06 PM IST