सोनभद्र के इस मामले ने बढ़ाया तापमान, पुलिस और प्रशासन की उड़ी नींद, एक ही सवाल- आखिर मंदिर में किसने किया ये कांड

सोनभद्र के बहेरा गांव के शिव मंदिर में कथित आपत्तिजनक घटना के बाद तनाव बढ़ गया। पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया, अन्य की तलाश जारी, और प्रशासन ने मंदिर और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 19 January 2026, 4:50 PM IST

Sonbhadra: जिले के करमा थाना क्षेत्र स्थित बहेरा गांव में एक शिव मंदिर परिसर में कथित आपत्तिजनक घटना सामने आई है। आरोप है कि गैर-हिंदू समुदाय के चार से पांच युवकों ने मंदिर परिसर में प्रवेश कर पेशाब करने और धार्मिक नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों तथा ग्रामीणों ने मौके पर जुटकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।

शिव मंदिर में आपत्तिजनक घटना से मची खलबली

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मौके पर मौजूद एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी नाबालिग हैं और उनसे कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मंदिर परिसर और पूरे गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Sonbhadra: बीपैक्स कचनरवा केन्द्र में प्रभारी की मनमानी से किसान परेशान, धान खरीदी में अनियमितता का आरोप

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम रोहित यादव, एएसपी अनिल कुमार, सीओ घोरावल राहुल पांडेय, तहसीलदार अमित कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है।

ग्रामीणों ने मिलकर आबादी के बीच बनवाया था नया शिव मंदिर

ग्रामीणों ने बताया कि यह शिव मंदिर दशकों पुराना आस्था का केंद्र रहा है। पहले मंदिर उसी स्थान से थोड़ी दूरी पर तालाब के पास स्थित था, लेकिन लगातार हो रही अनैतिक घटनाओं और सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीणों ने मिलकर नया शिव मंदिर आबादी के बीच बनवाया।

गांव में तनाव का माहौल

घटना की जांच के दौरान प्रशासन को पता चला कि तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण भी किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीएम रोहित यादव ने तहसीलदार और राजस्व टीम को मौके पर भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। राजस्व टीम की कार्रवाई की खबर फैलते ही कई अतिक्रमणकर्ताओं ने स्वयं कब्जा हटाना शुरू कर दिया। मौके पर बुलडोजर भी पहुंचा और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि आरोपियों से जब पेशाब करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आपत्तिजनक जवाब दिया। पुजारी ने कहा, "कल आरोपी पांच की संख्या में थे। अभी तो मंदिर में ही किया है, आगे आपके मुंह में कर देंगे।"

तीन नाबालिग हिरासत में, जांच जारी

एडीएम रोहित यादव ने बताया कि घटना के दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी भी मिली, और इसे लेकर राजस्व टीम मौके पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Sonbhadra News: पुलिस ने अवैध तेल कारोबार की कमर तोड़ी, भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल बरामद

हालांकि गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, प्रशासन की कड़ी निगरानी के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। तीन थानों की फोर्स तैनात है और अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

फिलहाल करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में पुलिस और राजस्व टीम की निगरानी जारी है और तीन नाबालिग हिरासत में लिए जा चुके हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 19 January 2026, 4:50 PM IST