संत कबीरनगर में अंत्योदय एक्सप्रेस में धुंआ-धुंआ, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान, अफरा-तफरी, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जनपद में शनिवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अंत्योदय एक्सप्रेस में धुंआ उठा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 17 May 2025, 7:20 PM IST

संत कबीरनगर: जनपद में शनिवार दोपहर बाद दरभंगा से जालंधर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22551) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग के बाद ट्रेन के इंजन के पास वाली बोगी के पहियों से धुआं उठने लगा। धुंआ-धुआं देखकर यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिये कुछ यात्री ट्रेन से कूद गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ट्रेन में धुंआ देख यात्री चीखते-चिल्लाते हुए "आग लगी है, बचाओ-बचाओ" कहकर ट्रेन से कूदकर खेतों की ओर भागने लगे।

घटना दोपहर करीब 3:30 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपाठी मार्केट के समीप हुई। धुआं देखकर एक RPF जवानों ने तुरंत वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट से संपर्क किया और ट्रेन रोकने को कहा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन करीब 35 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही।

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, एसडीएम सदर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। टेक्निकल टीम ने ट्रेन की गहन जांच की, जिसमें पता चला कि चेन पुलिंग के कारण ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकला था। स्थिति सामान्य होने और जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

यात्री ने बताया डरावना अनुभव

एक यात्री ने बताया, "ट्रेन में धुआं उठता देख हम डर गए। हम तुरंत नीचे उतर गए और सभी लोग भागने लगे।" ट्रैक पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी, और कई लोग खेतों की ओर भागे।

स्टेशन अधीक्षक ने दी जानकारी का बयान

खलीलाबाद स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार गौड़ ने बताया, "जांच में सामने आया कि चेन पुलिंग के कारण ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकला था। ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।"

ट्रेन का शेड्यूल

अंत्योदय एक्सप्रेस (22551) दरभंगा जंक्शन से सुबह 3:30 बजे रवाना होकर जालंधर सिटी जंक्शन सुबह 5:10 बजे पहुंचती है। इस घटना के बाद ट्रेन को जांच के उपरांत अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं और रेलवे कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

Location : 
  • Sant Kabir Nagar

Published : 
  • 17 May 2025, 7:20 PM IST