Raebareli: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रायबरेली में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीदों को याद करते हुए एक भावुक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर किया गया, जहां जिले भर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यहां कारगिल युद्ध के वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके साहस और बलिदान को याद किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने जिस वीरता और पराक्रम का परिचय दिया, उसने पूरे विश्व को चौंका दिया। भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और कई ऊँचाइयों पर तिरंगा लहराकर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कारगिल के वीर सपूतों की शहादत को हम कभी भुला नहीं सकते।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध उन कठिनतम परिस्थितियों में लड़ा गया, जहां दुश्मन ऊँचाइयों पर बैठा था और हमारे जवान नीचे से चढ़ाई कर रहे थे। फिर भी भारतीय सेना ने दुश्मनों को खदेड़ दिया और कारगिल की हर चोटियों पर तिरंगा फहराया। पाकिस्तान आज भी उस पराजय की पीड़ा से उबर नहीं पाया है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि यह युद्ध सिर्फ सैनिकों का ही नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई थी। बर्फ से ढकी चोटियों पर भारतीय जवानों ने जो पराक्रम दिखाया, वह आज भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता है। पाकिस्तान की कायरता और धोखे का जवाब भारतीय जवानों ने अपनी गोलियों से दिया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं, जहां स्थानीय लोगों ने भी वीर शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल शुक्ल, अनिल मिश्रा, शिवानंद मौर्या, अजीत सिंह, नौशाद खतीब, राहुल बाजपेयी, आयुष द्विवेदी, सूर्य कुमार बाजपेयी, सर्वोत्तम मिश्रा, और अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। यह आयोजन भावनाओं से भरा, प्रेरणादायक और देशभक्ति से सराबोर रहा।