Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: एक ही दिन में फिरोजाबाद में दो भीषण हादसे, यात्रियों की चीखें और चकनाचूर बस का मंजर जान दहल जाएगा दिल

फिरोजाबाद में शुक्रवार सुबह का समय दो बड़े सड़क हादसों का गवाह बना, जिसने न सिर्फ जानें लीं, बल्कि कई परिवारों को झकझोर कर रख दिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Road Accident: एक ही दिन में फिरोजाबाद में दो भीषण हादसे, यात्रियों की चीखें और चकनाचूर बस का मंजर जान दहल जाएगा दिल

Firozabad News: फिरोजाबाद में शुक्रवार सुबह का समय दो बड़े सड़क हादसों का गवाह बना, जिसने न सिर्फ जानें लीं, बल्कि कई परिवारों को झकझोर कर रख दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पहला हादसा फिरोजाबाद के थाना नागला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां एक प्राइवेट स्लीपर बस और टाइल्स से लदे ट्रक की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला और बाईं ओर का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह स्लीपर बस दिल्ली से जालौन के कोच कस्बे की ओर जा रही थी। उसमें करीब 50 यात्री सवार थे। जैसे ही बस नगला खंगर थाना क्षेत्र के पास पहुंची, हाईवे पर सामने चल रहे ट्रक में वह पूरी ताकत से जा भिड़ी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूसरा हादसा: डीसीएम और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर

इसी दिन फिरोजाबाद के रजावली थाना क्षेत्र में एटा-टूंडला मार्ग पर एक और भीषण हादसा हो गया। नगला सिकंदर के पास एक डीसीएम और सामने से आ रहे टेम्पो में जोरदार टक्कर हुई। इस टेम्पो में बैठी पांच सवारियाँ बुरी तरह घायल हो गईं।

टक्कर इतनी खतरनाक थी कि घायलों को टेम्पो की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। घायलों में रमा, उनका बेटा करन, सारिका रजा, राजेंद्र और इंद्रजीत शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि टक्कर के दृश्य को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि यह कितना भीषण हादसा था। एक ही दिन में दो बड़े सड़क हादसों ने फिरोजाबाद को दहला दिया है। पुलिस जांच में जुटी है, और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तरकाशी में बारिश बनी आफत! बादल फटने से मचा हाहाकार, हाईवे बंद, नदियों में खतरे से ऊपर पानी

मां के नाम मैसेज छोड़कर युवक ने दुनिया को कहा अलविदा, पढ़ें झकझोर देने वाली पूरी खबर

Exit mobile version