Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad Road Accident: दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर भीषण हादसा, बरेली निवासी की मौत, चार घायल

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Moradabad Road Accident: दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर भीषण हादसा, बरेली निवासी की मौत, चार घायल

मुरादाबाद: तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर नतीजों की वजह से दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित कुन्दरकी रोड गागन के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोग उसमें फंस गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जहूरगंज आमखेड़ा निवासी भागीरथ गंगवार (39) के रूप में हुई है। भागीरथ अपने परिवार के साथ रामपुर जिले के बिलासपुर कस्बे में रहते थे, जहां वह एक किराना दुकान चलाने के साथ-साथ चड्ढा पेपर मिल में भी कार्यरत थे।

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, भागीरथ अपने चार साथियों के साथ किसी काम से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गागन के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से हो रही घटना की जांच

अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मझोला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना की जांच की जा रही है।

आरोपी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई का मांग

इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन लगातार रो-रो कर बेहाल हैं। स्थानीय लोगों और मृतक के जानने वालों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी वाहन चालक की जल्द से जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version