Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli DM: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं, डीएम ने दिए ये कड़े निर्देश

नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें यह बात डीएम हर्षिता माथुर ने जिला स्तरीय एनकार्ड समिति की बैठक में कही।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli DM: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं, डीएम ने दिए ये कड़े निर्देश

रायबरेली: नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें यह बात डीएम हर्षिता माथुर ने जिला स्तरीय एनकार्ड समिति की बैठक में कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नशीले पदार्थो की तस्करी एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में नशीली दवाओं एवं ड्रग के दुरुपयोग को रोकने, जिले में अफीम या भांग की फसल की अवैध खेती एवं भंडार, संलिप्त लोगों का व्यपवर्तन, प्रतिबंधित दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी मुख्य एजेंडा रहा। डीएम ने इस संबंध में किए जाने वाले कार्यवाही की जानकारी लेते हुए अवैध तरीके से अफीम के उत्पादन होने की संभावना पर निगरानी रखने, ड्रग व नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों, अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान करने व नशीले पदार्थो के अवैध व्यवसाय को रोकने के लिए साइकोट्रोपिक दवाओं की बिक्री और खरीद पर निगरानी, मेडिकल स्टोर्स द्वारा प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाओं की अवैध बिक्री पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को स्कूल/कालेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को समझाने, स्कूल/कॉलेज परिसर और आस-पास नशा विरोधी रैली व जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम (वि/रा) अमृता सिंह, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसीएमओ अरविंद यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डीएम ने सभी चौराहों पर हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानकारी ली। एनएचआई के निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि समय से सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाए। रोड डायवर्जन के समय सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। बारिश के मौसम में ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित कर सड़कों की समय से मरम्मत कर ली जाए जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करते समय मानकों का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों के अलावा सर्विस रोड की भी मरम्मत कराई जाए। प्रस्तावित आरओबी के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य तय समय तक हर हाल में पूर्ण करा लें। उन्होंने निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग वाहनों की समय-समय पर चेकिंग की जाए। हिट एवं रन मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाए और प्रभावित को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, पुलिस, लोक निर्माण, प्रवर्तन, नगर पालिका, शिक्षा और परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 समय से करें ऑनलाइन आवेदन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शासन द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 एवं 10) योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने हेतु 01 जुलाई 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 02 जुलाई द्वारा 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 03 जुलाई 2025 से 06 नवंबर 2025 तक तिथि निर्धारित की गई है। मोहन त्रिपाठी ने कहा है कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण किए जाने हेतु छात्र-छात्राओं को अवगत कराए और अपने स्तर से भी समय से कार्यवाही पूर्ण करें। जनपद में अल्पसंख्यक वर्ग हेतु और एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों की मार्किंग किए जाने हेतु एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करना अनिवार्य है। जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।

Exit mobile version