Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय दौरा: गोरखपुर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी। राष्ट्रपति गोरखपुर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। जानिये पूरा कार्यक्रम
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय दौरा: गोरखपुर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

Gorakhpur: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इसके अगले दिन यानी 1 जुलाई को राष्ट्रपति पिपरी, भटहट में प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी, जो पारंपरिक चिकित्सा और समग्र स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूती देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पिछले सात वर्षों में यह राष्ट्रपति मुर्मू की गोरखपुर की चौथी यात्रा होगी। यह दूसरा अवसर है जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति गोरखपुर में एम्स और एक बड़े राज्य विश्वविद्यालय का दौरा करने आ रही हैं, जो गोरखपुर के बढ़ते राष्ट्रीय महत्व को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सा छात्र, डॉक्टर और स्थानीय लोग शामिल होंगे।

सीएम ने किया निरीक्षण

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति के आगमन से पहले शहर से पिपरी तक 31 किमी के मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को उच्च स्तर पर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति के दर्शन की संभावना के चलते वहां विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां उनके सम्मान में गरिमामय प्रसाद और भोजन की व्यवस्था होगी।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी (सिटी) अभिनव त्यागी ने बताया कि एम्स परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। वहीं 30 जून को एम्स की ओपीडी सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सर्किट हाउस के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कोई व्यवधान न हो।

इससे पहले अप्रैल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स गोरखपुर में 500 बेड वाले पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखी थी। यह 44 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर के तहत बनाया जा रहा है ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को सहूलियत मिल सके।

गोरखपुर में उत्सव का माहौल

राष्ट्रपति के दौरे से गोरखपुर में उत्साह का माहौल है। लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं शहर में साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। यह दौरा गोरखपुर के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version