Site icon Hindi Dynamite News

Accident In UP: मिर्जापुर में एंबुलेंस पलटने से गर्भवती महिला और तीन अन्य की मौत, सड़क पर मची अफरा तफरी

यूपी के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एंबुलेंस के पलटने से चार लोगों की जान चली गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident In UP: मिर्जापुर में एंबुलेंस पलटने से गर्भवती महिला और तीन अन्य की मौत, सड़क पर मची अफरा तफरी

मिर्जापुर: मिर्जापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक एंबुलेंस के पलटने से चार लोगों की जान चली गई, जिसमें नौ महीने की गर्भवती महिला हीरावती और उसकी मां, देवर और एक चिकित्सक शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब एंबुलेंस एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में थी। घटना ने क्षेत्र में मातम फैलाया है और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शनिवार को सोनभद्र जिला अस्पताल लोढ़ी से एंबुलेंस द्वारा हीरावती की डिलीवरी के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था। जैसे ही एंबुलेंस ओवर ब्रिज के पास पहुंची, चालक ने एक गिट्टी लदे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसके दौरान एंबुलेंस पलटी गई। ट्रक भी अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पर पलट गया और गिट्टी के मलबे में एंबुलेंस दब गई।

एंबुलेंस पलटने से गर्भवती महिला समेत तीन की मौत

हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस के मलबे से गर्भवती महिला हीरावती, उसकी मां मालती, देवर सूरज बली और एक निजी चिकित्सक रामू की मौत हो चुकी थी। हालाँकि, एंबुलेंस में मौजूद पति कौशल और चालक को चोटें आईं। दोनों को तुरंत सीएचसी लाया गया, लेकिन गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

कौशल ने बताया कि उसकी पत्नी को सुबह उल्टी होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर किया। उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एंबुलेंस से जा रही थी, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।

एंबुलेंस पूरी तरह से गिट्टी के मलबे में ढकी

दुर्घटना का दृश्य भयावह था, जहां एंबुलेंस पूरी तरह से गिट्टी के मलबे में ढकी हुई थी। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही तुरंत जेसीबी और लोडर को बुलाया गया ताकि मलबा हटाया जा सके। एंबुलेंस के नीचे दबे व्यक्तियों को निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई थी।

इस दुःखद घटना में न केवल चार लोगों की जान गई, बल्कि अजन्मे शिशु ने भी गर्भ में ही दम तोड़ दिया। कौशल को अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार था, लेकिन अब उसे अपनी पत्नी और बच्चे दोनों को खोना पड़ा, जिससे वह गहरे आघात में हैं।

Exit mobile version