Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज के नए DM मनीष कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, सुनी लोगों की समस्याएं

नवनियुक्त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार पहुंचकर चार्ज लेने के बाद उन्होंने एडीएम, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
प्रयागराज के नए DM मनीष कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, सुनी लोगों की समस्याएं

Prayagraj: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार पहुंचकर चार्ज लेने के बाद उन्होंने एडीएम, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगभग एक घंटे तक जनसुनवाई भी की।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना ही प्रशासन दी गई। कई शिकायतें जटिल होने लगी है, लेकिन कोशिश रहेगा कि हर समस्या का यथासंभव समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने जानकारी दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्रयागराज की गिरती रैंकिंग चिंता का विषय बनने लगा है। इसे सुधारने के लिए देखा जाय तो गंभीर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने यह जानकारी दिया कि जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी है।

डीएम वर्मा ने मीडिया से बेहतर संवाद बनाए रखने की जनकारी साझा की और पत्रकारों से जन समस्याओं पर सकारात्मक रिपोर्टिंग को लेकर अपील की गई। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि वह आम जनता की समस्याओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले है।

गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के हालात पर जिलाधिकारी ने जानकारी दिया है कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की गई है। गौरतलब है कि मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी बताई जा रहे है। मूल रूप से कुशीनगर निवासी वर्मा इसके पहले देखा जाए तो गौतम बुद्ध नगर, जौनपुर और कौशांबी जैसे जिलों में डीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके है। प्रयागराज उनका चौथा जिला है जहां उन्होंने जिलाधिकारी पद संभाला

Exit mobile version