Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण के साथ कार्यभार भी संभाला जा चुका है। मल्टी लेवल पार्किंग भवन में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शपथ एवं पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जा चुका है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

Prayagraj: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण के साथ कार्यभार भी संभाला जा चुका है। मल्टी लेवल पार्किंग भवन में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शपथ एवं पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जा चुका है। इसमें बात करें तो एल्डर्स कमेटी के सदस्य वी के सिंह, वी पी श्रीवास्तव, सीएल पांडेय व ए एन त्रिपाठी, मुख्य चुनाव अधिकारी राधा कांत ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी एवं महेन्द्र बहादुर सिंह ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और गवर्निंग काउंसिल सदस्यों को शपथ एवं पदभार ग्रहण करवाया जा चुका है।

ये सभी रहे मौजूद

पदभार ग्रहण करने वालों में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ, महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र और दिनेश वरुण, संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी शशि कुमार द्विवेदी उग्र, संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पांडेय, संयुक्त सचिव महिला बिन्दु कुमारी, कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र और गवर्निंग काउंसिल सदस्य अंजली सिंह तोमर, कनक कुमार त्रिपाठी, दिवांशु तिवारी, बलदेव शुक्ल, अभिषेक तिवारी, तृप्ति यादव, आरती गुप्ता, अखंड प्रताप त्रिपाठी, गया प्रसाद मिश्र, गिरीश चंद्र शुक्ल, अनिरुद्ध सिंह, अवनीश चंद्र त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पांडेय, आदित्य धर द्विवेदी एवं अमित सिंह सेंगर भी मौके पर मौजूद रहे।

पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम, पूर्व महासचिव जे बी सिंह, यूपी बार कौंसिल सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा, पूर्व उपाध्यक्ष हरवंश सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव शशि प्रकाश सिंह, अभिषेक तिवारी व संतोष कुमार मिश्र, प्रयागराज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी, के डी मालवीय, अधिवक्ता मृत्युंजय तिवारी, अमित दूबे, नीरज द्विवेदी, संतोष कुमार मिश्र, भानु देव पांडेय, जय प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञान नारायण कनौजिया, जूनियर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी व महासचिव जी पी सिंह, बीरेंद्र प्रसाद शुक्ल आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं और बधाई दी

Haridwar: मलेशिया सिविल सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों से आला अफसरों ने प्रशासनिक अनुभव किए साझा

Exit mobile version