Site icon Hindi Dynamite News

Pratapgarh Fire News: गैस सिलेंडर से लगी आग ने दो घरों को किया खाक, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

गैस सिलेंडर से निकली आग की चिंगारी ने दो परिवारों की पूरी गृहस्थी को कुछ ही देर में राख में बदल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pratapgarh Fire News: गैस सिलेंडर से लगी आग ने दो घरों को किया खाक, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के महादहा गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। जब गैस सिलेंडर से निकली आग की चिंगारी ने दो परिवारों की पूरी गृहस्थी को कुछ ही देर में राख में बदल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तेज धूप और हवा के कारण आग ने तेजी से गति पकड़ ली। जिससे आग पर काबू पाना और भी मुश्किल हो गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया।

इस कारण से लगी आग

घटना की शुरुआत उस समय हुई जब महदहा गांव निवासी लालमणि वर्मा के किचन में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक हो गई, जिससे चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। पहले तो परिवार के लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि पास में ही स्थित कोटेदार जोखूराम वर्मा के घर तक पहुंच गई। उनका घर मिट्टी और फूस का बना था, इसलिए आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में दोनों घर भीषण रूप से जलने लगे और दोनों परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर और जरूरी कागजात सब कुछ जलकर राख हो गया।

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

आग की लपटें जब ग्रामीणों ने देखी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग बाल्टी, डिब्बे और पाइप लेकर दौड़े। पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। साथ ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों की हालत बेहद दयनीय हो गई है, क्योंकि अब उनके पास सिर छुपाने के लिए छत भी नहीं है।

आर्थिक सहायता की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता व राहत दी जाए ताकि वे अपना जीवन पटरी पर ला सकें। साथ ही अग्नि सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।

Exit mobile version