मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत एक युवक को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान आशीष के रूप में हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया।

बिछवां थाना पुलिस
Mainpuri: मैनपुरी में कानून तोड़ने वालों के लिए पुलिस ने करारा संदेश भेज दिया है। अवैध हथियार लेकर दहशत फैलाने की फिराक में घूम रहे एक युवक को थाना बिछवां पुलिस ने दबोच लिया। देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया आरोपी साबित कर रहा है कि अपराधियों की हिम्मत अब भी सीमित नहीं है, लेकिन कानून के हाथ लंबा हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में भय और सुरक्षा का पैमाना फिर से तय कर दिया है।
जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना बिछवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 12 जनवरी को बिछवां थाना पुलिस टीम गश्त और चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध तमंचा लेकर इलाके में घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। हथियार मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मैनपुरी में भूमाफियाओं हौसले बुलंद: गौशाला की जमीन पर प्लॉटिंग, सीएम को शिकायत डीएम की सुनवाई जीरो
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है। वह मूल रूप से डिडौली थाना दन्नाहार का निवासी है। वर्तमान में बिछवां कस्बे में रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना बिछवां में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना बिछवां के प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
Crime in UP: मैनपुरी में एक साथ 43 अभियुक्त गिरफ्तार, इन थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध हथियारों और अपराध पर पूरी सख्ती के साथ नियंत्रण किया जा रहा है। इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है। वहीं आम जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत हुआ है।