Raebareli: गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे रायबरेली जिले को झकझोर कर रख दिया, जब कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा की जान एक अनियंत्रित डंपर ने ले ली। मृतक छात्रा की पहचान सातनपुर गांव निवासी पायल वाजपेई (पुत्री देवकृष्ण वाजपेई) के रूप में हुई है, जो कक्षा 10वीं की छात्रा थी।
यह हादसा उन्नाव-लालगंज नेशनल हाईवे पर रुद्रा रिसॉर्ट के पास हुआ। पायल अपनी साइकिल से रोज़ की तरह कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि ये सफर उसका आखिरी सफर साबित होगा।
करीब शाम 4 बजे, एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से पायल की साइकिल में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पायल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लालगंज थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस दौरान डंपर चालक भागने की कोशिश में वाहन को अनियंत्रित कर बैठा, जिससे डंपर सड़क किनारे पलट गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। पहले यह सूचना थी कि चालक फरार हो गया, लेकिन बाद में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चालक घायल अवस्था में मिला, जिसे पास के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।
घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हाईवे पर हंगामा किया और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की।
पायल वाजपेई सतनेश्वर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा थी और पढ़ाई में अव्वल थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर डंपरों और भारी वाहनों की लापरवाही आए दिन जानलेवा साबित हो रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतका के परिवार को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।