राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई जिलों में गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिसका सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा।

कई फ्लाइट्स लेट
Lucknow: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई जिलों में गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिसका सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा। यात्रियों को फ्लाइट और ट्रेन दोनों में भारी देरी का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर देर रात से सुबह तक संचालन प्रभावित रहा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कुल उड़ानों में से करीब 88 प्रतिशत उड़ानें देरी से संचालित हुईं। कोहरे के कारण रनवे पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। फिलहाल एयरपोर्ट के विभिन्न रनवे पर अधिकतम दृश्यता 900 मीटर और न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर के बीच दर्ज की गई।
बलिया: फेफना स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, बिहार जाने वाली इन दो एक्सप्रेस का ठहराव
स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर कैट-3 (CAT-III) प्रोटोकॉल लागू किया गया है, जिसके तहत प्रशिक्षित पायलट और विशेष तकनीक से लैस विमान ही कम दृश्यता में लैंडिंग और टेकऑफ कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे दृश्यता में सुधार होगा, उड़ानों का संचालन सामान्य होने लगेगा।
कोहरे का असर सिर्फ हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली आने वाली 25 से अधिक ट्रेनें दो घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों के देर से पहुंचने के कारण उनके प्रस्थान समय में भी बदलाव करना पड़ा है।
कोहरे के कारण लोकल और पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं। बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू करीब ढाई घंटे, मथुरा-गाजियाबाद पैसेंजर डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। वहीं हाथरस किला-पुरानी दिल्ली, हिसार-पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली एमईएमयू, खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू, पानीपत-पुरानी दिल्ली ईएमयू, सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, रेवाड़ी-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू और पानीपत-गाजियाबाद एमईएमयू सहित कई ट्रेनें 45 मिनट से लेकर एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही हैं।
Winter Superfood: सर्दियों में मूली क्यों कहलाती है नैचुरल सुपरफूड? जानिए सही तरीका, समय और मात्रा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक कोहरा बने रहने की संभावना है। प्रशासन और रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले फ्लाइट और ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें और आवश्यक सावधानी बरतें।