Site icon Hindi Dynamite News

विस्फोटक डिवाइस या कुछ और, गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से थर्माकोल का डिब्बा खेत में गिरा। जिसे देख वहां मौजूद किसानों में अफरा तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
विस्फोटक डिवाइस या कुछ और, गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया घासीराम गांव में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक सफेद थर्माकोल में पैक डिवाइस आसमान से गिरकर खेत में आ गिरी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, खेत पर मौजूद किसानों ने देखा कि डिब्बे से लाल रंग की लाइट जल रही थी। जिसे देखकर उन्होंने इसे विस्फोटक डिवाइस समझ लिया।

ग्रामीणों में डर का माहौल

डिवाइस गिरने की खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया और कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। लोगों ने एक-दूसरे को उस डिवाइस से दूर रहने की चेतावनी दी। घटना को लेकर गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी बनी रही।

गुब्बारेनुमा वस्तु भी दिखी

कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डिवाइस के साथ एक गुब्बारे जैसी वस्तु भी गिरी थी, जिससे मामला और रहस्यमय लगने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल झींझक पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खेत तक पहुंचकर डिवाइस को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने किया खुलासा

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह कोई विस्फोटक डिवाइस नहीं है, बल्कि संभवतः भारत मौसम विज्ञान विभाग की एक तकनीकी डिवाइस है। डिब्बे पर लिखा था मौसम विज्ञान विभाग के उपमहानिदेशक (उपकरण उत्पादन) का कार्यालय, लोदी रोड, नई दिल्ली।

पुलिस का बयान

पुलिस का अनुमान है कि यह डिवाइस सैटेलाइट से जुड़े मौसम निगरानी उपकरणों में से एक हो सकता है, जो ऊपरी वायुमंडल से डेटा इकट्ठा करता है। शायद किसी तकनीकी गड़बड़ी या रबर वाल्व फटने के कारण इसका गुब्बारा फट गया। जिससे यह डिवाइस नीचे खेत में आ गिरी।

मौसम विभाग से संपर्क करने में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने भारत मौसम विज्ञान विभाग से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि डिवाइस की पुष्टि की जा सके। साथ ही, यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इसे कहां से छोड़ा गया था और इसके गिरने का तकनीकी कारण क्या है।

ग्रामीणों को दी गई जानकारी

पुलिस ने जब ग्रामीणों को बताया कि यह कोई खतरनाक वस्तु नहीं है बल्कि वैज्ञानिक उपकरण है, तो लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना को लेकर लोगों में अभी भी जिज्ञासा और हलचल बनी हुई है।

Exit mobile version