एटा में फिर फैली सनसनी: अब एक नई लाश मिली, हत्या या कोई और रहस्य?

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जलेसर थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर बंबा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 January 2026, 8:57 PM IST

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जलेसर थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर बंबा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

दिनदहाड़े मिली लाश, इलाके में फैली दहशत

एटा जनपद में एक बार फिर संदिग्ध हालात में मिली लाश ने लोगों को दहला दिया है। जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालपुर बंबा के समीप जब ग्रामीण सुबह खेतों की ओर निकले तो उन्होंने नाले के पास एक नग्न अवस्था में शव पड़ा देखा। शव देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही जलेसर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले भीड़ को हटाया और शव को अपने कब्जे में लिया। शव की हालत देखकर पुलिस भी सतर्क हो गई, क्योंकि मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और शरीर पर संदिग्ध निशान भी नजर आ रहे थे। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पहचान में जुटी पुलिस, जांच तेज

पुलिस मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है। साथ ही गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक कौन है और यहां तक कैसे पहुंचा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

हत्या या कोई और रहस्य?

शव जिस हालत में मिला है, उसे देखकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

फॉरेंसिक जांच शुरू, हर एंगल से पड़ताल

पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। आसपास के इलाके की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं मृतक को किसी और जगह मारकर यहां फेंका तो नहीं गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 21 January 2026, 8:57 PM IST