Meerut Accident: भीषण सड़क हादसा! आयशर कैंटर ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर

दौराला हाईवे पर मंगलवार देर-रात मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही आयशर कैंटर गाड़ी अपने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 June 2025, 3:12 PM IST

मेरठ:  दौराला हाईवे पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक आयशर कैंटर ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयशर कैंटर का चालक बुरी तरह घायल होकर गाड़ी में ही फंस गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह है पूरा मामला

यह हादसा उस समय हुआ जब आयशर कैंटर मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही गाड़ी दौराला थाने के सामने पहुंची, उसके आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की गति अचानक धीमी हो गई। तेज गति से आ रही आयशर कैंटर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में आयशर कैंटर का चालक बृजेश यादव निवासी गोपालगंज, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गया।

सूचना मिलते ही दौराला सिवाया टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद डॉ. रूपेंद्र ढाका व उनकी टीम ने किसी तरह घायल चालक को कैंटर से बाहर निकाला। उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं और वह दर्द से कराह रहा था। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस टीम ने घायल को मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।

इधर, दौराला पुलिस ने हादसे की सूचना चालक बृजेश यादव के परिजनों को दी और आयशर कैंटर के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने में खड़ा कर लिया है। पुलिस अब फरार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ढुलाई व्यवस्था आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता देती है। रात के समय हाईवे पर वाहनों की लाइट और सड़क सुरक्षा की कमी भी हादसों का बड़ा कारण बन रही है।

यह हादसा एक बार फिर से यातायात नियमों और भारी वाहनों की चेकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। ट्रैफिक विभाग की लापरवाही और ट्रैक्टर चालकों की गैरजिम्मेदारी आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 3 June 2025, 3:12 PM IST