मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मैनपुरी से एक सराहनीय और मानवता से जुड़ी खबर सामने आई है। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद और गरीब परिवारों के लिए कंबल वितरण का भव्य आयोजन किया गया, जिससे सर्दी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

मैनपुरी में मकर संक्रांति का जश्न
Mainpuri: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मैनपुरी से एक सराहनीय और मानवता से जुड़ी खबर सामने आई है। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद और गरीब परिवारों के लिए कंबल वितरण का भव्य आयोजन किया गया, जिससे सर्दी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
मकर संक्रांति के अवसर पर थाना दन्नाहार क्षेत्र के पदमपुर नोनैर स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मैनपुरी आर.सी. गुप्ता ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर की। आयोजन स्थल पर सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान हजारों गरीब और असहाय परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने इस नेक पहल के लिए आयोजकों का खुले दिल से आभार जताया।
इस कार्यक्रम का आयोजन पारुल हॉस्पिटल के निदेशक भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम करती रहती है और आगे भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ आर.सी. गुप्ता ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों और असहायों की मदद करना समाज का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा, “मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया गया है। सर्दी में यह उनके लिए काफी सहायक होगा। ऐसे सामाजिक कार्य लगातार होते रहने चाहिए।”
पारुल हॉस्पिटल के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी गरीब ठंड से परेशान न रहे। इसी उद्देश्य से आज कंबल वितरण का आयोजन किया गया है। भविष्य में भी हम ऐसे सेवा कार्य करते रहेंगे।”
कुल मिलाकर मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित यह कंबल वितरण कार्यक्रम मानवता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की एक बेहतरीन मिसाल बनकर सामने आया। इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंदों को सर्दी से राहत दी, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया।