Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 उपनिरीक्षक और महिला आरक्षियों का तबादला

पुलिस विभाग में बेहतर कार्य व्यवस्था और जनहित को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद 12 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी तथा महिला आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। उपनिरीक्षक राहुल आनन्द को थाना गोला से पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक अर्जुन पटेल को पुलिस लाइन से चौकी सूर्यविहार पर नियुक्त किया गया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 उपनिरीक्षक और महिला आरक्षियों का तबादला

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस विभाग में बेहतर कार्य व्यवस्था और जनहित को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद 12 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी तथा महिला आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जारी सूची के अनुसार उपनिरीक्षक राहुल आनन्द को थाना गोला से पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक अर्जुन पटेल को पुलिस लाइन से चौकी सूर्यविहार पर नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में आरक्षी कमल शुक्ला को थाना उरुवा बाजार से थाना बड़हलगंज, आरक्षी अनुज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना पिपराइच और आरक्षी राजीव गौड़ को पुलिस लाइन से थाना गीडा भेजा गया है। आरक्षी रामपुकार गिरि को पुलिस लाइन से थाना रामगढ़ताल और महिला आरक्षी जया चौधरी को पुलिस लाइन से साइबर सेल में तैनात किया गया है।

महिला आरक्षी प्रमिला को थाना कैण्ट से थाना गोरखनाथ, महिला आरक्षी संयोगिता केशरी को पुलिस लाइन से थाना गुलरिहा तथा मुख्य आरक्षी जयराम गुप्ता को थाना रामगढ़ताल से साइबर थाना स्थानांतरित किया गया है। वहीं महिला आरक्षी पूजा वर्मा को पुलिस लाइन से साइबर थाना और आरक्षी उपेन्द्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना पिपराइच भेजा गया है।

इस तबादले से जहां पुलिस विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा, वहीं क्षेत्रीय स्तर पर कानून-व्यवस्था की मजबूती और अपराध नियंत्रण को बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आदेश के साथ ही संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version