Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सोनौली बार्डर पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सोनौली बार्डर पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
महराजगंज: सोनौली बार्डर पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

महराजगंज: भारत में कोरोना वायरस की फिर से एंट्री हो चुकी है। ऐसे में फिर से सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच  संभावित कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सोनौली बार्डर पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग में यदि कोई खांसी और बुखार से पीड़ित मिलेगा तो उसे आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जांच के लिए रोस्टरवार एक लैब टेक्नीशियन और एक वार्ड ब्वाय की तैनाती कर दी गई है।

बार्डर पर जांच की प्रकिया शुरू

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। व्यवस्था के अनुसार नेपाल से आने वाले हर नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग में जो कोई खांसी बुखार से पीड़ित मिलेगा उसे आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएचसी अधीक्षक को किया निर्देशित

सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि वह केन्द्रीय औषधि भंडार से आवश्यक दवाएं और सामग्री प्राप्त करा दें। स्क्रीनिंग करने वाली टीम के पास पैरासीटामोल, एजीथरोमाइसीन, जिंक, डेक्सोना, मास्क, थर्मल स्टेनर व सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं।

क्या कुछ कहते हैं सीएमओ

सीएमओ ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि नेपाल से आने वाले नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तरूण तिवारी (एलटी) व सुधीर कुमार सिंह (सहायक) तथा दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक सुधीर गुप्ता (एलटी) व वार्ड ब्वाय राम जतन को तैनात किया गया है।

बता दें कि, भारत में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट- NB.1.8.1 और LF.7 का पता चला था। देश के कम से कम 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अस्पतालों को आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के ज्यादातर नए मामले मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे शहरों में सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को फिर से सावधान रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version