Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: निचलौल में संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण मिलने से हड़कंप, पुलिस के साथ SSB कर रही जांच

निचलौल क्षेत्र के खेत में संदिग्ध उपकरण मिलने से स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
Maharajganj News: निचलौल में संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण मिलने से हड़कंप, पुलिस के साथ SSB कर रही जांच

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। जहां एक खेत में संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण दिखाई देने के बाद, ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि खेत में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने अनजान वस्तु को देखा, तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, संदिग्ध उपकरण मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने ऐसी किसी भी वस्तु को पहली बार देखने की बात कही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।

पुलिस और एसएसबी की टीम कर रही जांच

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किसी सामान्य वस्तु से अलग और तकनीकी रूप से जटिल प्रतीत हो रहा है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लिया है।

क्या बोले अधिकारी

इसके अलावा, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपकरण की तकनीकी जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया यह उपकरण किसी संचार या निगरानी प्रणाली से जुड़ा हो सकता है, हालांकि स्पष्ट जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

दूसरी तरफ, खेत में संदिग्ध इलेक्ट्राॉनिक उपकरण मिलने के बाद, ग्रामीणों में इसे लेकर दहशत देखी जा रही है। इलाके में पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ-सात सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और ग्रामीणों की आवाजाही पर भी नज़र रखी जा रही है। सजिला प्रशासन की तरफ से स्थिति पर निगरानी बनाए रखने की बात कही गई है।

संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की हो रही जांच

फिलहाल, खेत में मिले इस संदिग्ध वस्तु को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इसका परीक्षण किया जा रहा है। जांच के निष्कर्ष आने के बाद ही यह तय होगा कि यह उपकरण कितना खतरनाक था और इसका मकसद क्या हो सकता है? वहीं पुलिस लोगों से जांच में सहयोग देने की अपील कर रही है।

Exit mobile version