Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: पिपरमेंट की टंकी फटने से मचा हड़कंप, पांच घायल, दो की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर

थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गूलरभार गांव में रविवार को पिपरमेंट की टंकी फटने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Maharajganj News: पिपरमेंट की टंकी फटने से मचा हड़कंप, पांच घायल, दो की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर

निचलौल (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गूलरभार गांव में रविवार को पिपरमेंट की टंकी फटने से बड़ा हादसा हो गया। टंकी से तेल निकालते समय जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहमे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव निवासी सूरज चौहान (12 वर्ष), किशन चौहान (17 वर्ष), सूभावती (60 वर्ष), मेनका (32 वर्ष) और कुसमी यादव टंकी से मेंथा का तेल निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रक्रिया के दौरान टंकी में अत्यधिक गैस या दबाव जमा हो गया था, जो अचानक फट पड़ा। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी सहम गए। टंकी फटने के बाद गर्म तेल और तेज धमाके से सभी पांच लोग घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर

घटना की सूचना मिलते ही निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचवाया। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सूरज और किशन की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि टंकी में गैस या अधिक तापमान के कारण ब्लास्ट हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और विशेषज्ञों से भी तकनीकी पहलुओं पर राय ली जा रही है।

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पिपरमेंट के तेल निकालने वाले संयंत्रों पर सख्त निगरानी रखी जाए और सुरक्षा के मानक तय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हों।

संचालन में सतर्कता बरतने की अपील

फिलहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है और घायलों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और संयंत्रों के संचालन में सतर्कता बरतने की अपील की है।

Exit mobile version