महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौ़ली गांव में स्थित मनरेगा पार्क जिम्मेदारों के रखरखाव के आभाव में बदहाल हो गया है। यहां हर रोज सुबह होते ही गांव के बकरियों व भैंस को चरने के लिए मनरेगा पार्क में सैकड़ों की संख्या में छोड़ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा गांव के युवाओं को खेलकूद के लिए बनवाया गया मनरेगा पार्क आज जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण पशुओं का चारागाह बना हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौ़ली में सरकार द्वारा युवाओं के खेलकूद के लिए लाखों खर्च कर मनरेगा पार्क का निर्माण करवाया गया। वहीं इसके रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव को दी गई। लेकिन रखरखाव के आभाव में मनरेगा पार्क पशुओं का चारागाह बना हुआ है।
मनरेगा पार्क के अंदर गंदगी का अंबार
मनरेगा पार्क के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के युवाओं ने बताया कि जब से मनरेगा पार्क बना है तभी से रखरखाव का अभाव है जिससे गांव के युवा गंदगी के कारण मनरेगा पार्क में खेल-कूद के लिए नहीं जाते हैं। पार्क के आसपास गंदगी के वजह से वहां का वातावरण भी प्रभावित होता है और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। जिससे वजह से वहां बच्चे हो या बूढ़े सभी जानें से कतराते हैं। जिस तरह से आज कल लोग तमाम तरह की बीमीरियों का सामना कर रहे हैं, इससे लोगों के मन में इस गंदगी को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।
मनरेगा पार्क में पशु मचा रहे धमाचौकड़ी
नौतनवां क्षेत्र के पड़ौली स्थित मनरेगा पार्क के अंदर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पशु धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। इसके साथ ही मनरेगा पार्क के अंदर पशुओं को भी बांधा जा रहा है। मनरेगा पार्क में पशुओं का उत्पाद होने के कारण जगह-जगह गड्ढे व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मनरेगा पार्क के अंदर पशुओं का धमाचौकड़ी होने के कारण गंदगी का अंबार है जिसके कारण गांव के युवा मनरेगा पार्क में खेल-कूद करने से कतरा रहे हैं।
क्या कहते हैं खण्ड विकास अधिकारी
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि मनरेगा पार्क में गंदगी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे में जांच-पड़ताल कर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

