Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Murder: चिऊरहा में हिमांशु चौधरी के तीनों हत्यारे धरे गए, पुलिस ने किया खुलासा

एसपी सोमेन्द्र मीना के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस ने गुमशुदा युवक की हत्या का राजफाश कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आला कत्ल, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Murder: चिऊरहा में हिमांशु चौधरी के तीनों हत्यारे धरे गए, पुलिस ने किया खुलासा

महराजगंज: जिले की कोतवाली पुलिस ने चिउरहा गांव में गुमशुदा बालक 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी की देखरेख में की गई।

डाइनामाइट न्यूज के जानकारी के अनुसार, मु0अ0सं0 467/25 धारा 137(2) बनाम अज्ञात में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली। गुमशुदा बालक का शव बरामद होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. अब्दुल रहमान पुत्र हसमत अली (19 वर्ष)

2. सैफ अहमद पुत्र फरहत अली (20 वर्ष)

3. हसमत अली पुत्र मोहम्मद सिद्दीक (55 वर्ष)
सभी निवासी ग्राम चिउरहां वार्ड नं. 19, थाना कोतवाली, महराजगंज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा (आला कत्ल), एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए।

गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 140(1)/103(1)/238A/3(5) बीएनएस तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(2)5 की बढ़ोत्तरी की गई है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version