लखनऊ में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता, 50 हजार की इनामिया महिला तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सरगना और ₹50,000 की इनामिया आरोपी नसरीन बानों को लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के ग्राम फरीदीपुर से गिरफ्तार किया। वह ब्राउन शुगर तस्करी नेटवर्क की संचालक थी और पिछले छह वर्षों से सक्रिय थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 December 2025, 8:32 PM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक बड़े गिरोह की सरगना और ₹50,000 की इनामिया आरोपी नसरीन बानों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। अभियुक्ता को बुधवार 10 दिसंबर 2025 को लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदीपुर से पकड़ा गया।

कौन है गिरफ्तार आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी नसरीन बानों उर्फ बादाम, पत्नी मोहम्मद काश अहमद उर्फ मुन्ना उर्फ रईस अहमद, मूल रूप से लखनऊ के मोहल्ला खदरा बड़ी पकड़िया, थाना मदीयगंज की निवासी है। उस पर बहराइच में पंजीकृत NDPS केस में वांछित होने के चलते ₹50,000 का इनाम घोषित था।

कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी?

एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि बहराइच में पंजीकृत NDPS केस संख्या 433/2025 में वांछित और इनामिया आरोपी नसरीन बानों ठाकुरगंज क्षेत्र के फरीदीपुर गांव में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस और महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

Lucknow: उड़ानों में देरी के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, लगाए नारे

पूछताछ में खुलासा हुआ कि नसरीन बानों पिछले छह वर्षों से ब्राउन शुगर की तस्करी के बड़े नेटवर्क को संचालित कर रही थी। वह मणिपुर से कच्चा माल (क्रूड) मंगवाकर उससे ब्राउन शुगर तैयार कराती थी और इसे लखनऊ, बहराइच सहित आसपास के जिलों में अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से सप्लाई कराती थी। 17 अक्टूबर 2025 को इसी गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने 3.440 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ बहराइच में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में नाम सामने आने के बाद नसरीन पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ लखनऊ की जिस टीम ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया, उसमें उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विद्यासागर, मु.आ. आलोक पांडेय, स्वरूप पांडेय, अमित सिंह, जितेंद्र वर्मा, पवन कुमार सहित आरक्षी आदित्य पाल और चालक नैपाल सिंह शामिल थे। यह टीम कई दिनों से लगातार अभिसूचना संकलन और दबिश की कार्रवाई में जुटी थी।

Video | Lucknow | रुपये की कमजोरी पर सपा में नाराजगी; पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार नसरीन बानों को थाना कोतवाली देहात, बहराइच में दर्ज NDPS केस (धारा 8/20/22) में दाखिल किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 10 December 2025, 8:32 PM IST