लखनऊ में सजेगा सम्मान का मंच: पुस्तक विमोचन और वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड से गूंजेगा शहर

अंतरराष्ट्रीय बोध शोध संस्थान में भव्य पुस्तक विमोचन, वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान एवं प्रतिभा श्री अवार्ड- सीजन 2 का आयोजन होगा। इस आयोजन में डॉ. अनीता सहगल ‘वसुंधरा’ की 51 पुस्तिकाओं का विमोचन किया जाएगा। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शामिल होंगे।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 18 December 2025, 1:33 PM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर साहित्य, बौद्धिकता और प्रतिभा के भव्य उत्सव का साक्षी बनने जा रही है। आगामी शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय बोध शोध संस्थान, लखनऊ में सायं 5:00 बजे से 7:30 बजे तक एक गरिमामय एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैइस विशेष आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन लता फाउंडेशन एवं ब्लू टर्टल प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से प्रतिष्ठित हस्तियां, साहित्यकार, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं शामिल होंगी

भव्य पुस्तक विमोचन का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात लेखिका, विचारक एवं शिक्षाविद डॉ. अनीता सहगलवसुंधराद्वारा लिखित 51 पुस्तिकाओं के भव्य पुस्तक विमोचन से होगीये पुस्तकें साहित्य, शिक्षा, सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों एवं बौद्धिक विकास जैसे विविध विषयों पर आधारित हैंसाहित्य जगत में डॉ. अनीता सहगलवसुंधराके निरंतर योगदान को देखते हुए यह विमोचन समारोह कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण माना जा रहा हैसाहित्य प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए यह क्षण विशेष रूप से प्रेरणादायक होगा

भारत-ओमान व्यापार समझौते से बढ़ेगा निर्यात, 3 अरब डॉलर से ज्यादा के एक्सपोर्ट को राहत संभव

वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान समारोह का होगा आयोजन

पुस्तक विमोचन के उपरांत वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगाइस अवसर पर डॉ. अनीता सहगलवसुंधराको उनकी असाधारण साहित्यिक उपलब्धियों के लिए एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाएगाइसके साथ ही शिक्षा, कला, समाजसेवा, पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई विशिष्ट प्रतिभाओं के नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किए जाएंगे, जो उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव का विषय होगा

प्रतिभा श्री अवार्ड- सीजन 2 का भव्य आयोजन

कार्यक्रम के अंतिम चरण में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) द्वारा आयोजित प्रतिभा श्री अवार्ड- सीजन 2 का भव्य आयोजन किया जाएगाइस सम्मान समारोह के माध्यम से उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज और राष्ट्र का नाम रोशन किया हैइस वर्ष कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि भारत के साथ-साथ नेपाल की प्रतिभाओं को भी इस प्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण करेगा

PM मोदी ने ओमान में रिश्तों की मजबूती पर दिया जोर, जानें भारत-ओमान की दोस्ती पर क्या बोले प्रधानमंत्री

कौन होंगे मुख्य अतिथि?

इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि राकेश सचान जी, माननीय कैबिनेट मंत्री (एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम एवं वस्त्र), उत्तर प्रदेश सरकार होंगे। इसके अलावा, कई विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सांस्कृतिक संस्थानों के प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल होंगी

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 1:33 PM IST