Lost Mystery | Video | दो महीने से लापता 11 साल का बच्चा! जंगल में मिले कंकाल से कनेक्शन?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, गाजियाबाद से पिछले दो महीने से एक 11 वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया, जिसको परिजन और पुलिस दोनों ही तलाश रहे थे। अब इस लापता बच्चे की तलाश में एक ऐसा मोड़ आया जिसने सभी को हिला कर रख दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 December 2025, 6:38 PM IST

Ghaziabad: गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, गाजियाबाद से पिछले दो महीने से एक 11 वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया, जिसको परिजन और पुलिस दोनों ही तलाश रहे थे। अब इस लापता बच्चे की तलाश में एक ऐसा मोड़ आया जिसने सभी को हिला कर रख दिया।

परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढ़ने की काफी कोशिश की। गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई, लेकिन बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका। परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढ़ने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी, लेकिन वह नहीं मिला। अब बच्चे का कंकाल मिला है। रविवार देर शाम जंगल में बच्चे का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

घर के बाहर खेल रहा था बच्चा

सीमा देवी ने चार नवंबर को मसूरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उनका 11 वर्षीय बेटा लविश तीन नवंबर को घर के बाहर खेल रहा था। दोपहर करीब दो बजे वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी देर तक दिखाई न देने पर खोजबीन शुरू की गई। सीमा के मुताबिक सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी बेटे का कुछ पता नहीं चला। थक-हारकर उन्होंने मसूरी थाने में शिकायत दी।

कपड़ो से हुई पहचान

परिजनों ने कपड़ों के आधार पर बच्चे की पहचान की। बच्चे के अपहरण के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी साहब खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कंकाल मिलने की जगह, आसपास के रास्तों, जंगल क्षेत्र और साक्ष्यों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों से अब तक की हुई जांच की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

डीसीपी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी जांच पूरी निष्पक्षता और गंभीरता के साथ की जाएगी। फॉरेंसिक जांच के आधार पर हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। ताकि यह साफ हो पाए कि मासूम की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारण साफ हो पाएगा। डीसीपी के मौके पर पहुंचने और लगातार निगरानी से यह साफ हो रहा है कि प्रशासन इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 30 December 2025, 6:38 PM IST