CJM विभांशु सुधीर के ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वकीलों ने नारे लगाए– “योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है” पढ़ें पूरी रिपोर्ट

संभल के नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM)
Sambhal: संभल के नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) के रूप में आदित्य सिंह की नियुक्ति की गई है। इससे पहले वे सिविल जज के पद पर रहते हुए जामा मस्जिद सर्वे का आदेश दे चुके हैं। वहीं वर्तमान CJM विभांशु सुधीर का तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया है, जिसे डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है। विभांशु सुधीर वही जज हैं, जिन्होंने संभल हिंसा मामले में ASP अनुज चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
इस तबादले के विरोध में चंदौसी कोर्ट में वकीलों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज वकीलों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने कहा- “योगी जब-जब डरता है, पुलिस को आगे करता है।” वकीलों का आरोप है कि निष्पक्ष फैसले देने वाले जज को दबाव में हटाया गया है। मामले को लेकर न्यायिक और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।
शंकराचार्य विवाद पर अखिलेश यादव क्यों बोले- ‘क्षमा वीरस्य भूषणम्’; तंज या सीख, जानिये असलियत
पूरा विवाद संभल में हुई हिंसा के दौरान घायल हुए युवक आलम से जुड़ा हुआ है। इस मामले में आलम के पिता यमन ने न्याय की मांग को लेकर अदालत में एक याचिका दाखिल की थी।
याचिका में आरोप लगाया गया था कि हिंसा के दौरान पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही और कार्रवाई में गंभीर अनियमितताएं हुईं। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई शुरू की।
याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने बड़ा आदेश दिया। उन्होंने एएसपी अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए।