Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा में भूमाफियाओं पर बड़ा एक्शन: 12 करोड़ की जमीन करवाई खाली, तीन फार्म हाउस और कई अवैध प्लॉट तोड़े

ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया के खिलाफ प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। करीब 12 करोड़ रुपए की जमीन को भूमाफिया से मुक्त करवाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
ग्रेटर नोएडा में भूमाफियाओं पर बड़ा एक्शन: 12 करोड़ की जमीन करवाई खाली, तीन फार्म हाउस और कई अवैध प्लॉट तोड़े

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए देवला गांव में अवैध निर्माण पर तोड़ दिया गया। इस अभियान के तहत लगभग 6,000 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसकी बाजार कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि आगे भी ऐसे एक्शन जारी रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्राधिकरण ने देवला गांव के खसरा संख्या 472 पर बने तीन फार्म हाउस और कई अवैध प्लॉट की नींव को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि कालोनाइजर यहां 100 मीटर के छह और 200 मीटर के चार भूखंड काटकर फार्म हाउस और अन्य निर्माण कार्य कर रहे थे। कई भूखंडों पर नींव भी डाली जा चुकी थी।

आईएएस प्रेरणा सिंह का बयान

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आती है। इस पर कोई भी निजी निर्माण पूरी तरह से अवैध है। इसके बावजूद कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण कार्य जारी रहा। आपको बता दें कि अभी तक हजारों करोड़ रुपये की जमीन को अपराधियों और भूमाफियाओं से मुक्त करवाया जा चुका है।

सैकड़ों अफसर मौजूद रहे

महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान में नोएडा पुलिस और प्राधिकरण के कई विभागों के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। कार्रवाई के लिए ट्रिपर मशीनों का उपयोग किया गया और करीब दो घंटे तक अभियान चला।

कड़ी चेतावनी दी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो लोग प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, वे स्वयं ही अवैध निर्माण को हटाकर जमीन खाली कर दें। अन्यथा अगली कार्रवाई और कठोर होगी।

Exit mobile version