Site icon Hindi Dynamite News

Kaushambi News: डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जोर

जिलाधिकारी ने बुधवार को मिश्रपुर डहिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kaushambi News: डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जोर

कौशाम्बी: जिले में शिक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) ने बुधवार को मिश्रपुर डहिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कक्षाओं का निरीक्षण किया, बल्कि बच्चों की शैक्षिक समझ और शिक्षकों के शिक्षण की गुणवत्ता को भी खुद पढ़ाकर परखा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डीएम की इस पहल को शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सीधे कक्षाओं में पहुंचे डीएम

निरीक्षण के दौरान डीएम सीधे कक्षाओं में गए और बच्चों से उनके पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उन्हें पढ़ाई कितनी समझ में आ रही है और वे किस हद तक विषयों में पारंगत हो रहे हैं। बच्चों के जवाबों से संतुष्ट होने पर डीएम ने उनकी तारीफ की और भविष्य में भी पढ़ाई में मेहनत करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को बेहतर शिक्षण पद्धति अपनाने का सुझाव भी दिया।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका भी देखी तथा उन्हें समय पर विद्यालय आने तथा कक्षाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी कर्मचारी की उपस्थिति में अनियमितता पाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था निरीक्षण

इसके अलावा डीएम ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व स्वच्छता व्यवस्था का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर स्वच्छ, सुरक्षित व बच्चों के अनुकूल होना चाहिए। शौचालयों की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता व कक्षाओं की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

शिक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा जाएगा

निरीक्षण के अंत में डीएम ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा और समय-समय पर शिक्षा व्यवस्था की स्थिति की जांच के लिए इस तरह के निरीक्षण किए जाएंगे।

Exit mobile version