Site icon Hindi Dynamite News

Jaunpur Murder Case: जौनपुर मर्डर केस में बड़ा अपडेट, चौंकाने वाले खुलासे के साथ आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े हुए बी.फार्मा छात्र के हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Jaunpur Murder Case: जौनपुर मर्डर केस में बड़ा अपडेट, चौंकाने वाले खुलासे के साथ आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित समाजधगंज बाजार में बीते कल यानी बुधवार को बी.फार्मा के एक छात्र की बीच बाजार में चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान अनुज यादव (पुत्र भोला यादव), निवासी जमालपुर, थाना मछलीशहर के रूप में हुई थी। यह हत्याकांड प्रेम प्रसंग के संदेह में अंजाम दिया गया, जिसकी पुष्टि खुद आरोपी ने पुलिस पूछताछ में की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के धरपकड़ व पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की तत्परता ने घटना के कुछ ही घंटों में मनोज यादव, जो कि मृतक के गांव का ही निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा

जब पुलिस ने मनोज यादव से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि मृतक अनुज यादव का उसकी बेटी से मिलना-जुलना और संबंध थे। इसी बात को लेकर वह लंबे समय से नाराज और तनाव में था। गुस्से में आकर उसने बुधवार को अनुज की हत्या कर दी।

आरोपी गिरफ्तार लेकिन सवाल बरकरार

इस हत्याकांड के खुलासे से भले ही पुलिस को राहत मिली हो, लेकिन जिस तरह से जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वह चिंता का विषय बन गया है। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पुलिस पर सवाल खड़े होना लाजमी है कि आखिर अपराधियों के मन में खौफ क्यों नहीं है?
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, घटना के तुरंत बाद गंभीरता से जांच की गई और पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Exit mobile version