Site icon Hindi Dynamite News

बहराइच में सीएचसी परिसर का निरीक्षण, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, मुख्य सचिव ने चिकित्सक को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में मुखिय सचिव ने सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया और चिकित्सकों की फटकार लगाई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
बहराइच में सीएचसी परिसर का निरीक्षण, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, मुख्य सचिव ने चिकित्सक को लगाई फटकार

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) मोतीपुर का मुख्य सचिव ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में तैनात सभी चिकित्सकों ने आल इज वेल दिखाने के लिए काफी प्रयास किए।

चिकित्सकों ने की ये तैयारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सीएससी परिसर में जल भराव होने के कारण रात में ही जहां पंखा नहीं चल रहे थे वहां कूलर लगवा दिए गए। जहां एक डस्टबिन रखी जाती था वहां आधा दर्जन डस्टबिन रख दिए गए हैं। लेकिन चिकित्सकों से थोड़ी सी चूक हो गई वो चूक यह हो गई थी। सीएचसी को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढा युक्त सड़क पर भरे पानी पर किसी की नजर ही नहीं पड़ी।

मुख्य सचिव ने साफ-सफाई के दिए निर्देश
बता दें कि मुख्य सचिव से खामियां छुपाने के वजह से वहां मार्ग के गड्ढे में रविश नहीं डाली गई ताकि मुख्य सचिव को यह एहसास ना हो सके की यहां के स्वास्थ्य करनी उसकी तैयारी किए है। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं की जांच करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिया। ऐसे में काफी संख्या में प्राइवेट लड़कों के कार्य करने की शिकायत भी मुख्य सचिव को हुई। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सकों द्वारा काफी संख्या में बाहर की जांच भी लिखी जाती है। यही नहीं खून की जांच भी बाहर करवानी पड़ती है।

जांच होती है काफी महंगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरीजों के मुताबिक जांच इतनी महंगी होती है कि लगता है सारा कमीशन तैनात चिकित्सकों को मिलता है। आजमगढ़ पुरवा निवासी सरियम की चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने प्रकरण में तीमारदार प्रमुख सचिव से मिलकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के प्रभारी डॉक्टर थानेदार से जानकारी लेना शुरू किया।

निरीक्षण पर प्रभारी का बयान
इस मामले पर जिस पर प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण पर जांच चल रही है और जांच टीम भी गठित की गई है। लेकिन तीमारदारों द्वारा बताया गया कि कोई जांच नहीं हो रही है। यह सब बहाना बता रहे हैं। आपसे हमारे हाथ जोड़कर विनती है। उक्त प्रकरण की जांच करें और हमें उचित न्याय दिलाया जाने की कृपा करें।

निरीक्षण के समय मौजूद रहे ये लोग
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा, डिप्टी सीएमओ अनुराग वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के प्रभारी डॉ. थानेदार, डॉ. अरविंद कटियार, जे. के. चौबे समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version