Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में ग्राम प्रधान का वित्तीय पावर सीज, दो भ्रष्ट सचिवो पर लटकी कार्यवाही की तलवार, नामित की गई जाँच टीम सवालों के घेरे में

Gram Pradhan's financial power seized in Maharajganj, sword of action hanging over two corrupt secretaries
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
महराजगंज में ग्राम प्रधान का वित्तीय पावर सीज, दो भ्रष्ट सचिवो पर लटकी कार्यवाही की तलवार, नामित की गई जाँच टीम सवालों के घेरे में

महराजगंज: बृजमनगंज ब्लॉक के पृथ्वीपालगढ़ के प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया है तो वहीं भ्रष्टाचार में लिप्त दो सचिव प्रमोद सोनी व सर्वजीत गुप्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की तलवार लटकी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता केअनुसार वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें सहकारिता सुनील गुप्ता और जिला पंचायत के अवर अभियंता रफीउल्लाह को नामित किया गया।

निर्देश दिया है जब तक ग्राम प्रधान अंतिम जांच में दोषमुक्त नहीं होते हैं। तब तक प्रधान के सभी प्रशासनिक कार्यों और वित्तीय अधिकारों का निर्वहन तीन सदस्यीय टीम करेगी

निरीक्षण में मिली थी बड़ी कमियां

जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा की ओर से 22 जनवरी को ग्राम पंचायत पृथ्वीपाल गढ़ में निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-2025 में जांच में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि को नियमों के अनुसार व्यय नहीं किया गया है। विकास कार्यों में केवल एक इंटरलॉकिंग कार्य ही कराया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय और दिव्यांग शौचालय के प्लास्टर जीर्ण-शीर्ण मिला।

साक्ष्य विहीन स्पष्टीकरण से नाराज जिलाधिकारी

इस प्रकरण में जिलाधिकारी की ओर से ग्राम प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था पर वे दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे। जांच के बाद यह पाया गया कि प्रधान और सचिव की ओर से प्रस्तुत स्पष्टीकरण साक्ष्य विहीन था।

घोटालेबाजो में ख़लबली

इस कार्यवाही के बाद से ही घोटाले बाजों में हड़कंप मचा हुआ है। फर्जी भुगतान करने व फर्जी भुगतान को लेने वाले फर्म प्रोपराइटर सहित सभी दोसियो के विरुद्ध क्या कार्यवाही होगी ये तो देखने वाली बात होगी। वहीं तभी से ब्लॉक के ऐसे फर्म प्रोपराइटर मालिकों के होस उड़े हुए है।

 

Exit mobile version