Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार में हाल ही में प्रमुख सचिव नियुक्ति बनाए गए IAS एम. देवराज ने दिल्ली से लौटते ही प्रशासनिक फेरबदल की शुरुआत कर दी है। सबसे अहम बदलावों में से एक है सूचना विभाग में दो PCS अफसरों की ऐतिहासिक तैनाती, जो राज्य के प्रशासनिक इतिहास में पहली बार हो रहा है। अब सूचना निदेशालय में दो IAS अधिकारियों के साथ-साथ दो PCS अफसर भी कार्यरत होंगे।
सूचना विभाग में दो PCS अफसरों की तैनाती
इस ऐतिहासिक बदलाव के तहत दो PCS अधिकारियों की नियुक्ति सूचना निदेशालय (लखनऊ) में की गई है। जिसमें अनुराग प्रसाद और आत्रेय मिश्र शामिल हैं। दोनों को सहायक निदेशक(सूचना निदेशालय, लखनऊ) की जिम्मेदारी दी गई। इसमें सबसे अहम ट्रांसफर पीसीएस अधिकारियों के हैं। दो पीसीएस अधिकारियों को सूचना विभाग में भेजा गया है, जिनको बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है। ऐसा उत्तर प्रदेश में पहली बार हुआ है, जब किसी पीसीएस अधिकारी को सूचना विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई हो।
इनका भी हुआ ट्रांसफर
इसके अतिरिक्त दो अन्य PCS अधिकारियों का तबादला फील्ड पोस्टिंग में किया गया है। जिसमें रजत शर्मा को SDM आगरा और आदेश सिंह सागर को SDM महोबा बनाया गया।
व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तबादले
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी बड़े स्तर पर तबादले हो चुके हैं। कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आईपीएस के साथ IAS और अन्य अधिकारियों के तबादली किए जाते हैं।
सूचना विभाग में ऐतिहासिक बदलाब
इसमें सबसे अहम ट्रांसफर पीसीएस अधिकारियों के हैं। दो पीसीएस अधिकारियों को सूचना विभाग में भेजा गया है, जिनको बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है। ऐसा उत्तर प्रदेश में पहली बार हुआ है, जब किसी पीसीएस अधिकारी को सूचना विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई हो। इससे साफ पता चलता है कि सरकार बेहतर कार्यों के लिए बदलाव चाहती है। अब सूचना विभाग में आईपीएस के साथ पीसीएस अधिकारी भी कार्य करेंगे। आपको बता दें कि सूचना विभाग को राज्य का एक अहम हिस्सेदार माना जाता है।