Site icon Hindi Dynamite News

एक मामूली होमगार्ड ने एसएसपी और डीएम का काफिला रोका, जानिए फिर होमगार्ड के साथ क्या हुआ?

अधिकारी ई-रिक्शा में सवार होकर राधाकुंड से गोवर्धन की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही उनका काफिला बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुंचा, वहां तैनात होमगार्ड महेंद्र सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। जब अधिकारियों ने अपना परिचय दिया तब भी होमगार्ड ने...
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
एक मामूली होमगार्ड ने एसएसपी और डीएम का काफिला रोका, जानिए फिर होमगार्ड के साथ क्या हुआ?

Mathura News: मथुरा में शनिवार को एक चौंकाने वाला लेकिन प्रशंसनीय मामला सामने आया, जिसने कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। जिले के डीएम (जिलाधिकारी) सीपी सिंह और एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) श्लोक कुमार जब अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने निकले तो उनके काफिले को एक होमगार्ड ने रास्ते में रोक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मामला शनिवार शाम का है। जब अधिकारी ई-रिक्शा में सवार होकर राधाकुंड से गोवर्धन की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही उनका काफिला बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुंचा, वहां तैनात होमगार्ड महेंद्र सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। जब अधिकारियों ने अपना परिचय दिया, तब भी होमगार्ड ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा कि ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित हैं और उन्हें आगे नहीं जाने दिया।

11 जुलाई तक चलेगा मेला

गौरतलब है कि वर्तमान में मथुरा में प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है, जो 11 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देशभर से हजारों श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है, जिसमें ई-रिक्शा भी शामिल हैं।

होमगार्ड महेंद्र सिंह ने किया अपने कर्तव्य का पालन

यह आदेश खुद जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा जारी किया गया था, लेकिन जब वही अधिकारी निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो होमगार्ड महेंद्र सिंह ने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें आगे जाने से रोक दिया।

एसएसपी और डीएम को बदलना पड़ा रास्ता

अधिकारियों ने होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा और नियमों के पालन की सराहना की। एसएसपी श्लोक कुमार ने मौके पर ही होमगार्ड को सम्मानित करने की बात कही और उसकी पीठ थपथपाई। इसके बाद अधिकारियों ने स्वयं नियमों का पालन करते हुए अपना रास्ता बदल लिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version