Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: हरदोई जिला अस्पताल में मरीज बेहाल, हालात बदतर, जानिए क्या है पूरा मामला

हरदोई के जिला अस्पताल की बदतर हालत पर सपा नेता और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव रामज्ञान गुप्ता ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Hardoi News: हरदोई जिला अस्पताल में मरीज बेहाल, हालात बदतर, जानिए क्या है पूरा मामला

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई के जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को इस अस्पताल में भर्ती होना है तो आपको अपने साथ हाथ पंखा लेकर जाना होगा, क्योंकि यहां ज्यादातर पंखे काम नहीं कर रहे हैं और बिजली कटौती के कारण मरीजों के पास गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं है।

खराब स्थिति में जिला अस्पताल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले इस जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्थिति और भी गंभीर है। यहां भर्ती बच्चों और उनके तीमारदारों को लगातार गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में बिजली चले जाने के बाद तीमारदारों को बच्चों को हाथ से पंखा झलना पड़ रहा है। इससे स्थिति और भी खराब हो रही है, क्योंकि गर्मी में मरीजों की हालत खराब हो रही है और उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

सपा नेता ने उठाया मुद्दा

इन समस्याओं को लेकर सपा नेता और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव रामज्ञान गुप्ता ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि किस तरह से मरीजों और उनके तीमारदारों को गर्मी से बचने के लिए पंखे से खुद को गर्म करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन इस गंभीर स्थिति को नजरअंदाज कर रहा है और मरीजों की सुविधाओं के प्रति चिंतित नहीं है।

सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि हरदोई में भाजपा सरकार के तीन मंत्री हैं, लेकिन अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। इस भीषण गर्मी में अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार भीषण गर्मी से बेहाल हैं। गर्मी से बचने के लिए अस्पताल में कोई उपाय नहीं है। लोग पसीने से तरबतर हैं और ऐसे में उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है।

सपा नेता ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ और व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “यहां की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से लचर हैं और सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

रामज्ञान गुप्ता ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से संपर्क किया है, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई समाधान नहीं निकला है। अब अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सपा न सिर्फ ज्ञापन सौंपेगी बल्कि सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी।

लोग परेशान

इस बीच मरीज़ों और उनके तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है। बिजली चली जाती है, पंखे नहीं चलते और गर्मी के कारण उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। लोग परेशान हैं और कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह मामला हरदोई जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। कई लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि जब जिले के मंत्रियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है।

Exit mobile version