Site icon Hindi Dynamite News

Hapur Encounter: लुटेरों ने झोंका पुलिस पर फायर, मुठभेड़ के बाद एक के लगी पैर में गोली, दूसरा फरार

हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर बुधवार तड़के चेन लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Hapur Encounter: लुटेरों ने झोंका पुलिस पर फायर, मुठभेड़ के बाद एक के लगी पैर में गोली, दूसरा फरार

हापुड़:  जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बुलंदशहर रोड पर बुधवार तड़के चेन लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस बाल बाल बच गई। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चेन लुटेरों ने 29 अप्रैल की दोपहर को अपना घर कॉलोनी से स्कूटी सवार महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं उसके साथी को पकड़ने के लिए कॉबिंग की, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला।

रोकने पर पुलिस पर की फायरिंग

बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो चेन लुटेरे घटना करने की फिराक में बुलंदशहर रोड पर आने वाले है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ बुलंदशहर रोड चेकिंग करना शुरू कर दिया। बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिससे एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।

कौन है पकड़ा गया लुटेरा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा थाना सिंभावली क्षेत्र का रहने वाला अंकित राठी है। जिसके कब्जे से 18 हजार रुपये, एक बाइक और तमंचा बरामद किया है। दूसरे जनपदों से उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े दिया था चेन लूट की घटना को अंजाम

अंकित राठी ने अपने साथी के साथ मिलकर 29 अप्रैल को अपना घर कॉलोनी में महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल था। लोगों ने पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाने की मांग की थी। इसके बाद से पुलिस ने चेक पोस्ट बनाकर वाहनों और संदिग्धों की चेकिंग करना शुरू कर दिया था।

Exit mobile version