Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: डाकघर में फर्जी एजेंट बनकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 धरे

जनपद में पुलिस ने संगठित अपराधों पर नकेल कसते हुए एक बड़े ठगी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने डाकघर के फर्जी एजेंट बनकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के लीडर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur News: डाकघर में फर्जी एजेंट बनकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 धरे

Gorakhpur:  जनपद में पुलिस ने संगठित अपराधों पर नकेल कसते हुए एक बड़े ठगी गिरोह का खुलासा किया है।  पुलिस ने डाकघर के फर्जी एजेंट बनकर लोगों से  ठगी करने वाले  गैंग के लीडर सुमन देवी और उसके सहयोगी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ये है मामला

पुलिस के बताया कि सुमन देवी और शैलेंद्र कुमार, दोनों निवासी लालगंज गायत्रीनगर झरनाटोला, ने एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को डाकघर का एजेंट बनकर विश्वास में लिया। ये लोग भोले-भाले लोगों से पैसे लेने के बाद डाकघर में जमा नहीं करते थे। जब पीड़ित अपने पैसे वापस मांगते, तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती। इस गैंग के आतंक से आम जनता में भय का माहौल था।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में थाना एम्स पुलिस ने गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा (मु0अ0सं0 292/25, धारा 2(ख)(I)(XI)/3(1) गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986) दर्ज किया।

जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

गैंग का आपराधिक इतिहास

सुमन देवी (गैंग लीडर) के खिलाफ शाहपुर और एम्स थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। शैलेंद्र कुमार (गैंग सदस्य): इस अपराधी के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ठगी, धमकी और जालसाजी के मामले शामिल हैं।

पंजीकृत मुकदमों का विवरण

थाना एम्स में इनके खिलाफ पहले से ही धारा 420, 406, 504, 506 भादवि के तहत दो मुकदमे (मु0अ0सं0 310/2023 और 287/2023) दर्ज हैं। इन अपराधों में गैंग ने लोगों से पैसे हड़पने के बाद उन्हें धमकाने का काम किया।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने इस गैंग के आतंक को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को डाकघर या अन्य योजनाओं के नाम पर पैसे न दें और ऐसी ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

 

 

Exit mobile version