Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमैट्रिक हाजिरी जल्द, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

गोरखपुर के नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही बायोमैट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News: नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमैट्रिक हाजिरी जल्द, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही बायोमैट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने रविवार को इस्लामचक, बसंतपुर, बेतियाहाता और तुर्कमानपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस दौरान इस्लामचक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चिकित्सक और कई कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले, जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों का वेतन रोकने और संतोषजनक जवाब न मिलने तक कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश दिया।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

दरअसल, निरीक्षण के दौरान बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। मरीजों ने भी वहां की सेवाओं की सराहना की। वहीं तुर्कमानपुर स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं तो अच्छी मिलीं, लेकिन भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने नया भवन तलाशने का सुझाव दिया। इसके अलावा, बेतियाहाता स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद खाली मिला, जिसके लिए सीएमओ ने जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बायोमैट्रिक हाजिरी लागू होने के बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य

सीएमओ ने बताया कि सीएमओ कार्यालय और ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में बायोमैट्रिक हाजिरी पहले से लागू है, जिसकी निगरानी वह स्वयं और वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। अब इस व्यवस्था को नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चिकित्सकों, कर्मचारियों और दवाओं की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य होगी। कर्मचारियों को ड्यूटी शुरू करने और समाप्त करने के समय हाजिरी दर्ज करानी होगी।

इसके साथ ही इस्लामचक में समय पर न पहुंचने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों से जवाब तलब किया गया है। बसंतपुर में व्यवस्थाएं पूरी तरह ठीक पाई गईं, जबकि तुर्कमानपुर में भवन बदलने की जरूरत पर जोर दिया गया। इसके अलावा, बेतियाहाता में चिकित्सक की नियुक्ति के लिए नियमानुसार प्रक्रिया शुरू होगी।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

सीएमओ ने पर्यवेक्षण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान एसीएमओ आरसीएच डॉ. एके चौधरी और शहरी स्वास्थ्य मिशन समन्वयक सुरेश सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Exit mobile version