Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: रबी सीजन के मद्देनजर डीएम एक्शन में, अधिकारियों को दी ये सख्त हिदायत

रबी की बुवाई शुरू होते ही खाद-बीज की मांग बढ़ने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी किसान को खाद या बीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कृषि विभाग समेत सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वितरण प्रणाली को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए और किसानों को समय से सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
गोरखपुर: रबी सीजन के मद्देनजर डीएम एक्शन में, अधिकारियों को दी ये सख्त हिदायत

Gorakhpur: रबी की बुवाई शुरू होते ही खाद-बीज की मांग बढ़ने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी किसान को खाद या बीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कृषि विभाग समेत सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वितरण प्रणाली को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए और किसानों को समय से सामग्री उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने फोन पर कृषि अधिकारी एवं एडीएम (वित्त एवं सहकारिता) को निर्देशित किया कि हर वितरण केंद्र पर खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि जहां भी किसानों की लंबी पंक्ति या भीड़ की सूचना मिले, वहां संबंधित एसडीएम और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर निगरानी करें। किसानों को व्यवस्थित ढंग से पंक्ति में रखकर सुचारु वितरण कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी केंद्र पर अव्यवस्था या भीड़ बढ़ने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।

खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण रिपोर्ट प्रशासन को भेजें

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के सभी वितरण केंद्रों से प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाए। रिपोर्ट में यह विवरण होना अनिवार्य होगा कि कितनी मात्रा उपलब्ध है, कितना वितरण किया गया और क्या किसी केंद्र पर कमी की स्थिति है। जहां कमी पाई जाए वहां तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों की बोआई प्रभावित न हो।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा

डीएम ने कहा कि खाद-बीज की उपलब्धता किसानों के लिए अत्यधिक संवेदनशील विषय है। किसी भी शिकायत का समाधान उसी दिन किया जाए। यदि किसी केंद्र पर किसानों की परेशानी सामने आती है तो कृषि अधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अपने कैंप कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उपस्थित अधिकारियों को फोन कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादी या किसान को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने दिए जाएंगे। प्रशासन का उद्देश्य लोगों को राहत देना और शासन की मंशा को धरातल पर लागू करना है।

Crime in UP: गोरखपुर में कॉलोनी से चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि रबी की तैयारी किसानों के लिए महत्वपूर्ण समय है। इसलिए सभी विभाग पूरी सक्रियता से कार्य करें, ताकि जिले में खाद-बीज की आपूर्ति निर्बाध और सुचारु रूप से जारी रहे और किसान निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकें।

Exit mobile version