गोरखपुर: बड़हलगंज में जिलाधिकारी दीपक मीणा का दौरा, मुक्तिपथ का निरीक्षण कर किया पौधारोपण

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को बड़हलगंज के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल मुक्तिपथ का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, बड़हलगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 August 2025, 3:25 PM IST

Gorakhpur:  गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को बड़हलगंज के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल मुक्तिपथ का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, बड़हलगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने मुक्तिपथ के घाट परिसर, शवदाह स्थल और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

मुक्तिपथ, जो बड़हलगंज का धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, वहां जिलाधिकारी ने घाटों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, शवदाह स्थल पर लकड़ी-जल की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, शेड निर्माण और जल निकासी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रद्धालुओं और शोक संतप्त परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने मुक्तिपथ परिसर में लौंग का पौधा रोपकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा, “पौधारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित पर्यावरण की नींव है।”

UP News: सोनभद्र में जंगली जानवर का आतंक, मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति पर किया हमला, मचा हड़कंप

चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने मुक्तिपथ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह स्थल आस्था और परंपरा का प्रतीक है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।” वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और मुक्तिपथ के और बेहतर विकास के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

UP News: सोनभद्र में जंगली जानवर का आतंक, मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति पर किया हमला, मचा हड़कंप

निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत कर्मचारियों, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी की तत्परता और स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के दौरे और पहल से मुक्तिपथ का महत्व और बढ़ेगा, साथ ही क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी।

BSF Constable Recruitment 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 August 2025, 3:25 PM IST