Site icon Hindi Dynamite News

Fire in Moradabad : नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी आग, मंडी इलाके में मची अफरा-तफरी

नगर निगम के एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि आसपास पड़ा कबाड़ और अन्य सामग्री उसकी चपेट में आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Fire in Moradabad : नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी आग, मंडी इलाके में मची अफरा-तफरी

मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी स्थित छोटी मंडी इलाके में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नगर निगम के एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि आसपास पड़ा कबाड़ और अन्य सामग्री उसकी चपेट में आ गई। हालांकि समय रहते दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर महज 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है जब गुलाबबाड़ी स्थित एमआरएफ (मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर के कबाड़ गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। यह गोदाम नगर निगम द्वारा बनाए गए सेंटर का हिस्सा है, जहां क्षेत्र से इकट्ठा किया गया कूड़ा-कबाड़ छंटाई के लिए लाया जाता है। अचानक उठी आग की लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आसपास के लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कटघर यूनिट से दमकल विभाग की टीम एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। दमकल कर्मचारियों ने लगातार मशक्कत कर महज 10 मिनट में आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया।

आग लगने का कारण

दमकल अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची थी। आग पर सफलता पूर्वक नियंत्रण पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

समय रहते आग पर पाया काबू

गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आग फैलकर आस-पास के रिहायशी इलाकों या श्मशान घाट के समीप मौजूद अन्य संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचा सकती थी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम में मौजूद कबाड़ का कुछ हिस्सा जलकर खाक हो गया है।

दमकल विभाग की टीम कर रही घचना की जांच

नगर निगम और दमकल विभाग की टीम पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि ऐसे कबाड़ गोदामों में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में आग पर तुरंत काबू पाया जा सके।

Exit mobile version