Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: दो दिन, दर्जनों मुलाकातें और एक बड़ा संदेश! फतेहपुर में क्या छोड़ गए मौर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मौर्य का फतेहपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास रविवार को संपन्न हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Fatehpur News: दो दिन, दर्जनों मुलाकातें और एक बड़ा संदेश! फतेहपुर में क्या छोड़ गए मौर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

फतेहपुर: अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मौर्य का फतेहपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रवास के दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद किया और मौर्य समाज को एकजुट होकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया।

कहां हुआ कार्यक्रम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, फतेहपुर जिले के कई ग्रामीण और नगरीय इलाकों में यह दौरा हुआ। अजय मौर्य ने भृगुधाम भिटौरा, नगर पालिका परिषद फतेहपुर, और विभिन्न गांवों का दौरा किया।

कब हुआ दौरा?

राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा शनिवार और रविवार, यानी दो दिवसीय था। इस दौरान उन्होंने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों, मुलाकातों और बैठकों में भाग लिया।

कौन-कौन रहे शामिल?

इस दौरे में अजय कुमार मौर्य के साथ संगठन के कई पदाधिकारी, समाज के प्रबुद्धजन जैसे रामप्रकाश मौर्य उर्फ बच्चू मौर्य, राजकुमार मौर्य (चेयरमैन, फतेहपुर नगरपालिका), और सैकड़ों मौर्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

क्यों किया दौरा?

दौरे का उद्देश्य मौर्य समाज को संगठित करना, कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करना, और संगठन के ग्राम स्तर से जिला स्तर तक विस्तार की रणनीति तैयार करना था। अजय मौर्य ने युवाओं को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान भी किया।

कैसे हुआ संवाद और विस्तार?

अजय मौर्य ने गांवों में जाकर जनसंवाद किया और स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर संगठन के विस्तार को लेकर कार्ययोजना तैयार की। स्वामी विज्ञानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेकर उन्होंने धार्मिक नेतृत्व का समर्थन भी हासिल किया। वहीं, चेयरमैन राजकुमार मौर्य से हुई भेंट में संगठन की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्यों पर चर्चा हुई।

क्या निकला दौरे का परिणाम?

राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे से समाज में एकता, जागरूकता और संगठनात्मक मजबूती का स्पष्ट संदेश गया। उन्होंने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात कही और यह भी संकेत दिया कि महासभा आने वाले दिनों में सामाजिक अधिकारों की लड़ाई को तेज करेगी। अजय मौर्य का यह दौरा केवल संगठन की मजबूती का प्रयास नहीं था, बल्कि समाज को दिशा देने, नई ऊर्जा देने और कुरीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी भी था। यदि यह संगठित प्रयास जारी रहा, तो मौर्य समाज भविष्य में एक सशक्त सामाजिक शक्ति बनकर उभर सकता है।

Exit mobile version